लंपी वायरस से बचाने के लिए पशुओं को लगेगा ‘मुफ्त’ टीका💉

लंपी वायरस से बचाने के लिए पशुओं को लगेगा ‘मुफ्त’ टीका💉

➡️मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

लंपी स्किन डिजीज एक वायरल बीमारी होती है, जो गाय-भैंसों में होती है। लम्पी स्किन डिज़ीज़ में शरीर पर गांठें बनने लगती हैं, खासकर सिर, गर्दन, और जननांगों के आसपास। धीरे-धीरे ये गांठे बड़ी होने लगती हैं और घाव बन जाता है। एलएसडी वायरस मच्छरों और मक्खियों जैसे खून चूसने वाले कीड़ों से आसानी से फैलता है। साथ ही ये दूषित पानी, लार और चारे के माध्यम से भी फैलता है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.