5G टेक्नोलॉजी के साथ ही जीवन में भी गुड थिंकिंग,गुड सेयिंग, गुड सीइंग, गुड डूइंग, और गॉड ये 5G को अपनायेंगे तो हम भी तनाव के इस समय में अपने को अपडेट रख सकेंगे : ब्रह्माकुमारी मंजू बहनजी

नए वर्ष में 5G (गुड) को अपनाए – ब्रह्माकुमारी मंजू बहनजी
नया वर्ष नवीनता का पर्व है। इस शुभ वेला में समय के साथ अपने आप को अपडेट करना होगा । आज हम 4G से आगे निकल 5G के दौर में है । 5G टेक्नोलॉजी के साथ ही जीवन में भी गुड थिंकिंग,गुड सेयिंग, गुड सीइंग, गुड डूइंग, और गॉड ये 5G को अपनायेंगे तो हम भी तनाव के इस समय में अपने को अपडेट रख सकेंगे । टेंशन को मैनेज कर पाएंगे। उपरोक्त बाते ब्रह्माकुमारीज बैतूल की संचालिका एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी मंजू बहनजी ने ब्रह्माकुमारीज के सारणी सेवाकेंद्र पर नव वर्ष अभिनंदन के अवसर पर आयोजित *स्नेह मिलन समारोह* में कहे। उन्होंने सभी बीती बातों को भूल नव वर्ष में नई पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए और जीवन में राजयोग को अपनाकर कैसे हम सकारात्मक और रचनात्मक बन सकते है इस बात को भी विस्तार से स्पष्ट किया और सभी को राजयोग का अभ्यास भी कराया।
इस अवसर पर सारणी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर वरदे,सुभाष गुप्ता, सेक्शन इंजीनियर, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह , डी पी मिश्र प्रभारी सेक्शन इंजीनियर, बरसा उईके ऑफिसर केनरा बैंक सारणी , तिरुपति येरूलू (समाज सेवी एवं कांग्रेस नेता) बी के सुनीता बहनजी (संचालिका )ब्रह्माकुमारीज सारणी, बी के नंदकिशोर , बी के अनीता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी । सारणी शहर के कई गणमान्य नागरिकों सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया । सभी ने हाथ में मोमबत्ती जलाकर जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के पश्चात सभी ने ईश्वरीय प्रसाद भी स्वीकार किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.