दो बाइक आपस में टकराई तीन लोग हैं घायल
घाटना बैतूल आठनेर रोड मानसरोवर स्कूल के पास की है जहां 2 बाइक आपस मे टकरा गई जिसमें सवार 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिसमे अर्पित 12 जगदीश झारबड़े 42 मोहित खाड़े 30 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें 108 की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया अर्पित और जगदीश पिता पुत्र है जिला अस्पताल में3 तीनो घायलों का उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें