Accident कार पलटी 2 लोग हुए घायल,पूर्व सरपंच ने पहुँचाया घायलों को अस्पताल
घोड़ाडोंगरी बरेठा मार्ग पर सालीढाना गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई इस घटना में 2 लोग घायल हो गए घायलों को उपचार के लिए घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के समय शाहपुर की ओर से कान्हावाडी के पूर्व सरपंच कमलेश परते अपनी बोलेरो वाहन से आ रहे थे जब उन्होंने सालीढाना के पास हुई इस घटना को देखा तो तुरंत ही घायलों को अपने वाहन से घोड़ाडोंगरी अस्पताल उपचार के लिए लेकर आए कमलेश परते ने बताया कि घायल लोग रामपुर के हैं जो किसी पारिवारिक आयोजन में शामिल होने के लिए शाहपुर की ओर जा रहे थे और एकाएक साली ढाना के पास यह दुर्घटना हो गई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर पलट गई