IRCTC स्लीपर के टिकट पर मिल सकता है एसी का आनंद करना होगा यह काम

रेलवे के नियम के तहत अब रिजर्वेशन फॉर्म भरते समय इस काम को करने से आपको स्लीपर टिकट के दाम पर एसी कोच में सफर करने का आनंद मिल सकता है। जब आप रिजर्वेशन फॉर्म भर रहे होते हैं तब फॉर्म में दिए गए अपग्रेड का विकल्प चयन करते हैं तो आप इस लाभ को पा सकते हैं इस स्कीम का लाभ केवल उन्हीं यात्रियों को मिलता है जिनका टिकट वेटिंग लिस्ट में है। इस स्कीम के तहत वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट दिया जाता है यदि कोई पैसेंजर जिसका टिकट अपग्रेड हो जाता है वह अपना टिकट कैंसिल करवाता है तो उसे ओरिजिनल श्रेणी जिसमें उसने रिजर्वेशन कराया है उसी के अनुसार चार्ज लगता है लेकिन इस स्कीम में लाभ मिलने पर कोई अतिरिक्त राशि नहीं देनी पड़ती। टिकट अपग्रेड होने के बाद भी पीएनआर नंबर पहले वाला ही बना रहता है उसी पीएनआर नंबर पर जांच करने पर पूरी जानकारी मिल जाती है।रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर रेलवे द्वारा नियमों में किए गए परिवर्तन की वजह से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। सुविधा की इसी कड़ी में इस योजना की जानकारी होने पर इसका लाभ बड़ी आसानी से मिल सकता है। इसके लिए सिर्फ आवेदन करते समय या कहें रिजर्वेशन फॉर्म भरते समय अपग्रेड विकल्प का चयन करें। फिर आपको स्लीपर क्लास की टिकट बुक कराने पर एसी क्लास में सफर करने का अवसर मिल सकता है। रेलवे द्वारा अपग्रेड सिस्टम (Upgrade System) लागू करने से। अपडेट सिस्टम के माध्यम से रिजर्वेशन चार्ट बनने के कुछ घंटे पहले आपके फोन पर अपडेट होने का मैसेज आ जाएगा। मतलब अगर आपको स्लीपर की जगह एसी सेकंड या थर्ड में टिकट क्लियर हो रही है तो मैसेज आएगा।
टिकट बुक करते समय करें यह कार्य
जब आप रिजर्वेशन के लिए फार्म भर रहे होते हैं उस समय आपको एक छोटा सा कार्य करना है। आपको स्लीपर क्लास के लिए ही आवेदन करना है लेकिन अपग्रेड का दिया हुआ विकल्प भी चुनें। अगर आप अपग्रेड का विकल्प चुनते हैं तो आपको रेलवे की इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
रेलवे द्वारा यह व्यवस्था सदैव लागू की गई है। अगर स्लीपर में वेटिंग है और एसी सेकंड तथा थर्ड में सीट खाली होने की स्थिति में यात्री को एसी सेकंड या फिर थर्ड की सीट उपलब्ध करवा दी जाती है। यह सब अपग्रेड का विकल्प चुनने वाले यात्रियों को दिया जाता है। टिकट बुक करवाते समय अवश्य अपग्रेड का विकल्प चुन लें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.