40 मंज़िला ट्विन टावर ध्‍वस्‍त – वीडियो

गौतम बुद्धनगर जिले में नोएडा के सैक्‍टर 93-ए में स्थित सुपरटैक के 40 मंज़िला ट्विन टावर ध्‍वस्‍त

गौतम बुद्धनगर जिले में नोएडा के सैक्‍टर 93-ए में स्थित सुपरटैक के 40 मंज़िला ट्विन टावर को आज दिन में ढाई बजे ध्‍वस्‍त कर दिया गया। उच्‍चतम न्‍यायालय के आदेश के अनुपालन में यह कार्रवाई की गई।गौतम बुद्धनगर जिला प्रशासन ने ट्विन टावर को गिराने से पहले सभी तैयारियां की थी। ट्विन टावर के नजदीक एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के करीब पांच हजार निवासियों को अन्‍य स्‍थानों पर भेज दिया गया।क्षेत्र में करीब 500 पुलिस और यातायात कर्मियों को तैनात किया गया था। टावर गिराने की कार्रवाई के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे बंद कर दिये गये। इस दौरान सुपरटेक ट्विन टावर के आसपास का एक नॉटिकल मील का हवाई क्षेत्र उड़ानों के लिए बंद रहा। 

उच्चतम न्‍यायालय ने शुक्रवार को ट्विन-टॉवर में घर खरीददारों को आश्वासन दिया था कि बिल्डर के पास जमा उनकी पूरी राशि वापस दिलाई जाएगी। इससे पहले, शीर्ष न्‍यायालय ने कहा था कि बिल्‍डर ने नोएडा प्राधिकरण के साथ मिली भगत करके ट्विन टावर के निर्माण में नियमों का उल्लंघन किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.