*चिचोली कन्या विद्यालय में पौधरोपण कर,घर-घर तिरंगा लगाने का लिया संकल्प*

*जितेन्द्र निगम – चिचोली*

*देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही देश की आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर संपूर्ण क्षेत्र में संपन्न किये जा रहे राष्ट्र व लोकहित के आयोजनों की श्रृंखला मे चिचोली मुख्यालय के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों एवं मीडिया कर्मियों की मौजूदगी तथा स्कुली छात्राओं की उपस्थिति में पौधरोपण किया गया*.
*रिमझिम बारिश के बीच बुधवार 10 अगस्त की सुबह”अंकुर अभियान”के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिचोली प्रांगण में चिचोली तहसीलदार नरेशसिंह राजपूत,नगर परिषद अध्यक्ष संतोष मालवीय,पूर्व अध्यक्ष सुलोचना मालवीय,अनिलसिंह कुशवाह,राजेन्द्र जायसवाल,जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता बारस्कर,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष शंकरराव चड़ोकार,नगर मंडल अध्यक्ष उमेश पेठे,

नरेन्द्र आर्य,प्राचार्य डीके केलकर,पूर्व जनपद सदस्य कांतिलाल यादव,जीवन पानकर,नेकराम यादव,पत्रकार सुधीर जैसवाल,शेख पप्पू,राजेन्द्र दुबे,प्रवीण आर्य,हेमराज उइके,मनोज सातनकर,सुरेन्द्र बावने,व्याख्याता एस आर माली के साथ स्कूली छात्राओं एवं विद्यालय के स्टाफ ने इस महत्वपूर्ण अभियान में भाग लेकर पौधरोपण किया*

*इस दौरान चिचोली तहसीलदार नरेशसिंह राजपूत ने सभी जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों,पत्रकार साथियों के साथ हीं विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से अनुरोध किया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर मनाई जा रही आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव में अपनी सहभागिता देकर अपने-अपने प्रतिष्ठानों व घरों पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे सम्मान के साथ राष्ट्र ध्वज तिरंगा फहराकर,,देश की आज़ादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अपनी सच्ची श्रृध्दाजंली अर्पित करें*.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.