*ग्राम भारती महिला मंडल हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन*

*रिपोर्टर महेश नागवंशी सारणी पाथाखेड़ा*

आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है ।इसी अभियान के तहत ग्राम भारती महिला मंडल शोभापुर कालोनी जिला बैतूल एवं संस्था से जुड़े स्व सहायता समूह तथा संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया! रैली संस्था कार्यालय से प्रारंभ होकर शोभापुर कॉलोनी मै घुमते हुए कार्यालय पहुंची !कार्यालय मैं सभी को ध्वज सम्मान के साथ लगाने और निकाले जाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया साथ ही किसी भी प्रकार से राष्ट्रीय ध्वज का अपमान ना हो

यह विशेष सावधानी की जानकारी दी गई । उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा पूरे नगर में प्रत्येक घर को झंडा देखकर जागरूक करने के लिए संकल्प लिया गया। सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने राष्ट्रीय ध्वज के लिए जयघोष के नारे लगाऐ। प्रत्येक के दिल में देश भक्ति की भावना स्पष्ट साकार हो रही थी। संस्था में पधारे श्रीमान भूपेंद्र मेनव जी ,जिला सलाहकार पी,एच, ई,डी बैतूल ने भी अपनी सहभागिता रैली में दी।

संस्था प्रमुख श्रीमती भारतीअग्रवाल द्वारा जानकारी दी गई की 500 राष्ट्रीय ध्वजो का वितरण किया गया एवं 5000 जनसमुदाय को प्रेरित किया गया ।कार्यक्रम में सभी को उत्साह के साथ इस अमृत महोत्सव में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया तथा प्रत्येक घर में 13 से 15 तारीख तक राष्ट्रीय ध्वज लहराया जाने के प्रेरित किया गया। संस्था के कार्यकर्ता एवं स्व सहायता समूह भी अपने अपने स्तर पर झंडे खरीद कर

जन समुदाय में वितरित कर रहे हैं ।रैली में स्व चेतना स्व सहायता समूह, अनुग्रह स्व सहायता समूह, परिधि स्व सहायता समूह, लक्ष्य स्व सहायता समूह , जय माता दी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने रैली में सहभागिता दी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.