क्या हिंदू क्या मुस्लिम सभी धर्म की छात्राओं ने बनाई गणेश जी की आकर्षक पेंटिंग

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोड़ाडोंगरी में प्राचार्य विवेक तिवारी के मार्गदर्शन में बच्चे नवाचार के लिए प्रेरित हो रहे हैं। प्रतिदिन बच्चों को कुछ नए विषय पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है। जिससे बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ अन्य दूसरी गतिविधियों में भी रुचि बढ़ रही है । छात्राओं का बौद्धिक स्तर में सुधार आ रहा है इन गतिविधियों के कारण स्कूल का रिजल्ट भी ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। इस स्कूल का रिजल्ट कुछ वर्षों पूर्व सबसे फिसड्डी हुआ करता था । आज सबसे बेहतर स्थिति में पहुंच गया है। यहां पर होने वाली दैनिक गतिविधियों में गणेश चतुर्थी पर छात्राओं द्वारा गणेश जी की आकर्षक पेंटिंग बनाई गई इस आयोजन में सभी धर्म की छात्राओं ने मिलजुलकर पूरी तन्मयता के साथ गणेश जी की आकर्षक पेंटिंग बनाई । इस दैनिक गतिविधि में हिंदू धर्म के अलावा अन्य धर्म की छात्राएं भी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुई । जिससे छात्राओं में आपस में मिलजुल कर रहने का भी भावना बड़ी है। प्राचार्य विवेक तिवारी ने स्कूल प्रांगण में सभी छात्राओं को प्रतिदिन होने वाली शाम की गतिविधि में शाला की छात्रा पूजा धुर्वे, शिवानी अखंडे, पायल कहार, शिवानी उइके, दीपिका तुमराम, रानी परते, रश्मि मकोड़े, सीता मर्सकोले, रोशनी मर्सकोले, महक धुर्वे और जिया बानो के द्वारा  बनाई गणेश जी की सुंदर पेंटिंग सभी छात्राओं ओर शिक्षक शिक्षिकाओ को दिखाई और अन्य छात्राओं को भी प्रेरित किया।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.