|
*संयुक्त मोर्चा की हड़ताल 9 वे दिन भी जारी*
*विधायक प्रतिनिधियों को सौंपा मांग पत्र*
*विधानसभा मे उठेगा मुद्दा*
*सरपंच संघ ने भी किया कर्मचारियों की मांगो का समर्थन*
*जितेन्द्र निगम – चिचोली*
*पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों की संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विगत नौ दिनों से लगातार हड़ताल जारी है. कर्मचारी अपनी लंबित मांगों के निराकरण की मांग को लेकर कलम बंद हड़ताल पर डटे हुए हैं.
इस बीच शुक्रवार को क्षेत्रीय कांग्रेसी विधायक ब्रह्मा भलावी के प्रतिनिधि अशोक राठौर एवं बटनू पटेल ने कर्मचारियों के धरना स्थल पर जाकर उनसे मुलाकात की और विधायक की ओर से उनकी हड़ताल का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को विधानसभा सत्र में उठाने का आश्वासन दिया.
हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने विधायक प्रतिनिधि अशोक राठौर बटनू पटेल एवं राजकुमार सोनी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा. इस बीच सरपंच संघ ने भी कर्मचारियों की मांगो का समर्थन किया है.
उल्लेखनीय है कि विगत नौ दिनों से ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, इंजीनियर्स, मनरेगा कर्मचारी, एवं अन्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं*.