शाहपुर नगर का मुख्य चोक बना गाड़ी पार्किंग का अड्डा सकड़ के दोनों ओर वाहन पार्किंग से हमारा व्यापार हुआ ठप्प – व्यापारी

गोविंद नामदेव

शाहपुर – शाहपुर नगर एक घनी बस्ती होने के साथ साथ एक बड़ा व्यापारिक क्षेत्र भी है शाहपुर तहसील में आने वाले लगभग 130 गाओ का व्यापार यही से होता है, शाहपुर नगर में व्यापारिक क्षेत्र में प्रवेश चोक का नाम बढ़ चोक के नाम से प्रसिद्ध है यह कभी पुराना बस स्टैंड भी हुआ करता था यही से क्षेत्र में प्रतिदिन सेकड़ो बड़े छोटे वाहनों का नगर में अंदर स्थित दुकानों और गोदामो तक आवाजाही बनी रहती है, किन्तु कुछ लोगो की लापरवाही ओर पुलिस प्रसासन की सुस्ती के चलते लगभग 20 से 30 फिट चौड़ा मार्ग बाजार के दिन में 10 फिट का भी नही रह जाता है, चार पहिया वाहनो को निकलने आडा तिरछा होकर निकलना पड़ता है, जिससे प्रतिदिन यहाँ पैदल चलने वाले राहगीरों के साथ वाहन से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। बड़ चौक से रेलवे स्टेशन को जाने वाला मार्ग की शुरुआत में सड़क के दोनों तरफ खड़े वाहन वहा निकलने वाले यात्रियों के लिए रोड़ा तो बनते ही हैं साथ ही व्यापारी जिनकी दुकान आगे है उनके लिए भी मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं क्योंकि इन वाहनों के खड़े होने से कई व्यापारियों की दुकानें दिखना बंद हो गई है जिससे उनका व्यापार ठप हो गया है

कई बार की शिकायत है किंतु कार्रवाई नहीं हुई – व्यापारी

एक व्यापारी ने बताया कि हमारे द्वारा इस संदर्भ में कई बार शासन प्रशासन एवं नगर पंचायत को शिकायत की गई किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस क्षेत्र में लोग अपने वाहन छोटे व्यापारियों की दुकान के सामने खड़े करके चले जाते हैं जिससे हमारी दुकानें दिखाई नहीं पड़ती। यहां ना कोई ट्राफिक व्यवस्था है ना कोई नियम, राहगीरों के लिए पैदल चलने वाले स्थान पर व्यापारियों ने अपने बड़े बड़े बोर्ड लगा रखे हैं और अपने वाहन खड़े कर रखे हैं जो दिन हो या रात कभी हटते ही नहीं, जिससे रेलवे स्टेशन की ओर आगे का मार्केट दिखाई ही नहीं देता। अगर कोई इसकी शिकायत करता है तो बड़े लोग और बड़े व्यापारी उसे डराते धमकाते हैं इसलिए कोई इनकी शिकायत करने की कोशिश नहीं करता। लेकिन आम जनजीवन इस ट्रैफिक व्यवस्था से हताश हो चुका है जिस पर जल्द कार्रवाई होना जरूरी ह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.