|
वायरल वीडियो: पेट्रोल महंगा …………
पेट्रोल की महंगाई से त्रस्त आम जनता अब पेट्रोल की महंगाई को लेकर भी कई तरह के वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं जिसमें इन दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा लोकप्रिय हो रहा है जिसमें एक युवक कह रहा है कि पेट्रोल महंगा नहीं है अपन लोग ही गरीब है ।
यह वीडियो दर्शाता है । मध्यम वर्ग के वर्तमान परिस्थितियों को लेकर सरकार के प्रति गुस्से को जनता महंगाई बढ़ाने के लिए जिम्मेदार नेताओ का कुछ कर तो नही सकती। लेकिन इस तरह के वीडियो बनाकर अपने गुस्से को प्रगट करती है।
पेट्रोल की महंगाई त्रस्त आम जनता कई तरह के मैसेज बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही है। उसी में एक वायरल पोस्ट है सोने ओर पेट्रोल की कीमतों को लेकर । जिसमे तेजी से बढ़ती सोने और पेट्रोल की कीमतों को लेकर कटाक्ष किया गया है।जिसमें यह मैसेज भी खासा लोकप्रिय हो रहा है।
*१९७७* मे सोना *६०० रुपये* था और पेट्रोल *६ रुपये* था तो एक तोले मे *१०० लिटर पेट्रोल* आता था..🤨
*1995* मे सोना *4000 रूपये* था और पेट्रोल *20 रूपए* था तो एक तोला सोने मे *200 लिटर पेट्रोल* आता था।
आज सोना *50,000 रुपये* है और पेट्रोल *100 रुपये..* तो एक तोले मे *5०० लिटर पेट्रोल* आता है. बताओ *पेट्रोल सस्ता हुआ है या महंगा .. ?? 🤣🤣😎
.
भारतीयों की यह खासियत रही है कि वह हर दुख हंसते-हंसते सहन कर लेते हैं।
लड़का: अगर मै इंजीनियर होता तो ऐसी गाड़ी बनाता☺
लड़की: कैसी गाड़ी बनाते☺
लड़का: जो पेट्रोल के दाम सुनकर भागने लगती।
😆😆😆😆😆
कोरोना काल में भी लोगों ने कोराना को लेकर एक से बढ़कर एक वीडियो , मेसेज बनाएं और कोरोना संक्रमण की परेशानी भी झेलो।
वीडियो बनाकर अपने दुख को कम करने का प्रयास भी किया।
कुछ इसी तरह इन दिनों सोशल मीडिया पर पेट्रोल और उसकी कीमतों को लेकर चल रहा है।
पेट्रोल 100 पार हो चुका है।आम जनता पेट्रोल की महंगाई से त्रस्त है। कई तरह के वीडियो और मैसेज खासे लोकप्रिय हो रहे हैं।
आम जनता कार्टून बनाना तो नही जानती। लेकिन सोशल मीडिया पर बनाये उनके मेसेज ने कार्टूनिस्टों की लोकप्रियता को काफी पीछे छोड़ दिया है।