|
*राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा गुरु शिष्य परंपरा पर गूगल मीट आज शाम 7:00 बजे से*
इंदौर
भारतीय शिक्षण मंडल मालवा प्रांत एवं आइडियल इंस्टीट्यूट पीथमपुर द्वारा व्यास पूजन विशेष व्याख्यान का आयोजन आज शाम 7 बजे किया जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति तथा गुरु शिष्य परंपरा विषय पर आयोजित यह गूगल मीट ऑनलाइन पटल पर आज 5 अगस्त गुरुवार को शाम 7:00 बजे से आयोजित की गई है।
जिसमें मुख्य वक्ता श्री हर्षवर्धन जैन निदेशक गौरांग इंस्टिट्यूट होंगे ।अध्यक्ष श्रीमती भारती तिवारी शालेय प्रमुख भारतीय शिक्षण मंडल मालवा प्रांत होंगे।
वेबिनार संयोजक संजय खंडाग्रे, सह संयोजक संजय सोलंकी मनोज जाधव ने लिंक के माध्यम से आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
https://meet.google.com/ubn-jxjd-rdh