|
राम मंदिर में हुई चोरी
आमला प्रमोद सूर्यवंशी
ग्राम ससाबड़ के राम मंदिर से दान पेटी चोरी हुई है।
ग्राम के सतीश धाकड़, दिनेश पुजारी सुरेश सूर्यवंशी ,श्याम सिंह चौहान , आदि लोग, जब सुबह मंदिर पहुंचे
तो वहा पर दान पेटी नहीं थी , जिसकी शिकायत नजदीकी पुलिस चौकी बोड़खी मे की ,
पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया है ,