राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

|
मुम्बई की एक अदालत ने कारोबारी राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें कुछ ऐप पर जारी करने के कथित मामले में 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सोमवार रात को मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा कि उसने राज कुंद्रा का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। फोन में रखी गई सामग्री तथा कुंद्रा के व्यावसायिक लेन-देन की जांच की जानी है। कुंद्रा के अलावा पुलिस ने एक और आरोपी रायन थोर्पे को अदालत में पेश किया। उसे भी 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।