|
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने होटल स्टाफ और फॉरेस्ट कर्मियों के साथ कराया फोटो सेशन ,दो बार घूमे बोरी अभ्यारण में , 9 घँटे परिवार सहित बोरी अभ्यारण में बिताये
घोड़ाडोंगरी। बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र के धपाड़ा का बोरी अभ्यारण इन दिनों प्रदेश में चर्चा में छाया हुआ है।
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह – सिह सहित अन्य जंगली जानवरों को देखने और बोरी अभ्यारण की प्राकृतिक सुंदरता को देखने बोरी अभ्यारण आए थे।
वह 2 दिन यहाँ रुकने के बाद बुधवार शाम 7 बजे के करीब भोपाल रवाना हो गए ।
जाने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बोरी अभ्यारण में तैनात वन कर्मियों के साथ भी फोटो सेशन कराया और धपाड़ा के बोरी रिसोर्ट में नियुक्त रिसोर्ट के कर्मचारियों के साथ भी फोटो सेशन कराया।
भाया शिवराज सिंह को बोरी अभ्यारण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोरी अभ्यारण कि परिवार सहित सैर करने मंगलवार को ही धपाड़ा आ गए थे ।
बुधवार सुबह करीब 5 बजे वह पत्नी साधना सिंह पुत्र कुणाल और कार्तिकेय के साथ बोरी अभ्यारण की सैर पर रवाना हुए।
जहां करीब 4 घंटे बिताने के बाद सुबह 9:30 बजे वहां से वापस आए ।
उसके बाद 10:00 बजे से आयोजित गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डेढ़ घंटे शामिल रहे।
उसके बाद बोरी दोपहर 12 बजे पुनः बोरी अभ्यारण के लिए रवाना हो गए।
उन्होंने अपना भोजन भी बोरी अभ्यारण के जंगल में ही किया।
दोपहर 12 बजे रवाना हुए करीब 5 घंटे तक बोरी अभ्यारण की सैर करने के बाद वह शाम 5 बजे के करीब वहां से वापस आए ।
और उसके बैतूल पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद की अभिनव पहल ब्लू गैंग के म्यूजिक एल्बम का विमोचन मुख्यमंत्री महोदय ने किया।
शाम 7 बजे के करीब मुख्यमंत्री परिवार सहित राजधानी की ओर रवाना हो गए।