|
महाराष्ट्र बैंक के कैशियर को बैंक में हुई घबराहट,, मौत
घोड़ाडोंगरी । महाराष्ट्र बैंक शाखा बागडोना के कैशियर दीनानाथ राठौर 57 वर्ष को आज करीब 3:30 बजे एकाएक घबराहट हुई ।
उनका बेटा अन्नू राठौर उन्हें इलाज के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर आया ।
जहां उनकी मौत हो गई ।
मामले की सूचना पाकर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के एसआई ब्रह्मदेव मिश्रा , स्टाफ के साथ हॉस्पिटल पहुंचे ।
यहां उनके परिजनों ओर पुत्र अन्नू ओर अंशुल से जानकारी ली बेटे ने बताया कि बैंक में घबराहट होने पर बैंक कर्मचारियों के द्वारा उन्हें फोन लगाया गया था ।
तो वह पापा को उपचार के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर आए।
यहां उपचार के दौरान उनकी डेथ हो गई।
पुलिस ने पंचनामा तैयार कर लिया है।
मृतक का पोस्टमार्टम परिजनों ने कल करने की के लिए कहा है।