कोविड महामारी की दूसरी लहर के कारण मानसिक स्वास्थ्य के अधिकार पर एक परामर्श जारी

|
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने कोविड महामारी की दूसरी लहर के कारण मानसिक स्वास्थ्य के अधिकार पर एक परामर्श जारी किया है। इसमें कहा गया है कि महामारी के दौरान घरेलू हिंसा और नशीले पदार्थों के सेवन सहित कई मानसिक बीमारियों के बढने के समाचार मिले हैं। आयोग ने कहा है कि मानसिक रोग से पीडित हर व्यक्ति को राज्य अथवा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित या वित्त पोषित मानसिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सुगम और सस्ता मानसिक उपचार उपलब्ध कराया जाना चाहिए।