|
भैंसदेही क्षेत्र में जोरदार बारिश के कारण वाहन, पशु , घरों एवं फसल का नुकसान होने की खबरे है
आज भैंसदेही में जोरदार बारिश से कई घरों में ओर दुकानों में पानी भरा गया।
जिसे की दुकानों में रखा सामान गीला होने से दुकानदारों को काफी नुकसान हो गया ।
बहुत से घरो ओर दुकानों में भी बारिश का पानी भरा गया। कई लोगो के घरों का सामान भी बह गया।
अमीन किराना एजेंसी ओर काबरा किराना एजेंसी ओर कपड़ो की दुकानो में पानी भराने से नुकसान हुआ है।