भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद, अमरीका के मियामी में आयोजित चैंपियंस शतरंज टूर फाइनल टूर्नामेंट के छठे दौर में हार गये
शतरंज : आर प्रज्ञानानंद, अमरीका के मियामी में आयोजित चैंपियंस शतरंज टूर फाइनल टूर्नामेंट के छठे दौर में हारे

किशोर भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद, अमरीका के मियामी में आयोजित चैंपियंस शतरंज टूर फाइनल टूर्नामेंट के छठे दौर में हार गये हैं। उन्हें पोलैंड के जन-क्रिजिस्टॉफ डूडा ने टाई-ब्रेक के जरिये पराजित किया। हालांकि वे दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के बाद दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह