|
नेमावर कांड के विरोध में जयस करेगा 12 जुलाई को होशंगाबाद में प्रदर्शन
बैतूल। नेमावर कांड के विरोध मैं जयस संगठन घोड़ाडोंगरी ब्लॉक 12 जुलाई 2021 को होशंगाबाद के महा आंदोलन मैं शामिल होगा।
देवास जिले के नेमावर में आदिवासी समुदाय के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या की घटना को लेकर जयस संगठन व अन्य आदिवासी संगठन आक्रोशित है ।
12 जुलाई को होशंगाबाद मैं महारैली निकाली जायेगी और होशंगाबाद कलेक्टर महोदय जी को ज्ञापन दिया जायेगा।
जयस घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश नर्रे ने बताया की समस्त जयस घोड़ाडोंगरी की टीम होशंगाबाद 12 जुलाई को पहुँचेगी ।
जिमसें मुख्य रूप से जयस जिला उपाध्यक्ष रितिक परते, जिला महासचिव लक्मन नर्रे,जिला संगठन मंत्री गौरी नर्रे, ब्लॉक प्रभारी मंजूसिंग उइके, ,ब्लॉक उपाध्यक्ष बसंत इरपाचे,, ब्लॉक संरक्षक शियराम सलाम, आदि पहुचेंगे।