*धीमीगती से चल रहे कार्य के विरोध में,पाथाखेड़ा क्षेत्र वार्ड 15 में विद्युत सप्लाई को लेकर आमला विधायक योगेश पंडाग्रे को ज्ञापन सौंपा*

*सारणी । आम आदमी पार्टी बैतूल जिला अध्यक्ष अजय सोनी ने सारणी में 660 सुपर क्रिटिकल इकाई की स्थापना,जल आवर्धन योजना सारणी नपा क्षेत्र में
धीमीगती से चल रहे कार्य के विरोध में,पाथाखेड़ा क्षेत्र वार्ड 15 में विद्युत सप्लाई को लेकर आमला विधायक योगेश पंडाग्रे को ज्ञापन सौंपा l

रिपोर्टर महेश नागवंशी सारणी पाथाखेड़ा

अजय सोनी ने ज्ञापन में कहा कि सारणी में 660 सुपर क्रिटिकल इकाई की स्थापना पर लगातार सिर्फ आश्वाशन दिया जा रहा हैं व सारणी में जल आवर्धन योजना में तेजी गति से

हर घर तक नल पहुंचाने का कार्य जमीनी स्तर पर नहीं हो रहा वहीं WCL की विद्युत सप्लाई को नपा सारणी से MPEB की विद्युतसप्लाई पाथाखेड़ा के वार्ड 15 में पहुंचने तक सप्लाई जारी रखी जाए वार्ड 15 पाथाखेड़ा में WCLके द्वारा लगातार कोल कर्मियों को नोटिस देकर आवासखाली करने व पानी,बिजली की सप्लाई को बाधित करने कीराजनीति की जा रही हैं जिससे गेर कामगारों के जीवन में विगत कई दिनों से बिजली पानी की आपूर्ति न होने के कारण मानसिक प्रताड़ना बढ़ रही हैं नपा पालिका के द्वारा

विद्युतविस्तारीकरण के लिए ठेका फर्म द्वारा जब तक विद्युत

विस्तारीकरण का कार्य नहीं हो जाता तब तक WCL कीबिजली सप्लाई जारी रखी जाए सारणी क्षेत्र में नगर पालिका परिषद का जब से गठन हुआ 28 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी गेर कामगारों को

पाथाखेड़ा,शोभापुर में WCL के बिजली के पोल से विद्युत

हुकिंग करके अपने घर को रोशन करने,अपने बच्चों को शिक्षा देने अपना जीवन यापनकरना पड़ा हैं किस तरह से इतने वर्षों तक

वार्ड की जनता विवश होकर अपना जीवन जी रही हैं इसका अंदाजाभी लगा पाना बड़ा मुश्किल हैं कई लोगों का आधा जीवन व्यतीत हो गयाहैं WCL से प्राप्त बिजली पानी से नगर पालिका के गठन के पश्चात प्रथम कार्य जनता के जीवन में बिजली पानी जैसीमूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने का होना चाहिए था। जनप्रतिनिधियों की दल गत राजनीति और उदासीनता केकारण इतने वर्षों से जो जनता के बीच WCL की होल्डवाली भूमि पर जो अनापत्ति पत्र का हवाला पूर्व में दियागया कि WCL नगर पालिका परिषद को अनुमति नहीं दे रहा हैं विद्युत सप्लाई के लिए ये सिर्फ जनता के साथ सत्ता पक्ष और

नगर पालिका में विराजमान विपक्षीय दलों ने जनता के साथ

सिर्फ और सिर्फ हर 5 साल वोट बैंक की राजनीति की हैं।उन्होंने कहां की सारणी में आने वाले बजट में बीजेपी,कांग्रेसके पार्षद,

अध्यक्ष मिलकर सिविल वर्क पर ज्यादा बजट का उपयोग

करते रहें हैं हर 5 सालों में उन कार्यों की सिर्फ पुनरावृति हुई हैं।

बिजली,पानी जैसी स्थाई मूलभूत सुविधाओं से पाथाखेड़ा,

शोभापुर में इन सुविधाओं से एक लंबे अरसे तक वंचित रखा गया जबकि जैसा कि सूचना के अधिकार से जानकारी प्राप्त हुई हैं कि WCL को गेर कामगारों को मूलभुतसुविधाओं में विद्युत आपूर्ति के लिए उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

 

जल आवर्धन योजना का कार्य वर्ष 2017 में 102 करोड़

रुपए की लागत से MPUDC से नगर पालिका सारणी में

ढोल नगाड़ों के साथ के भूमिपूजन हुआ था।

 

कार्यादेश के अनुसार 2019 में पूर्ण कार्य करना था वो आज दिनांक 10 अगस्त दिसंबर 2022 तक नहीं हुआ हैं और जगह-जगह सड़कें खोदकर गड्ढे कर दिए गए शहर को बदरंग कर दिया गया नीले पाइप घरों के सामने लगा दिए वार्डवासियों को

चौकीदारी करने के लिये योजना के नाम पर जनता के पैसों की

बरबादी की जा रही है।जनता को उनके मूलभूत सुविधाओं का अधिकार सेवंचित किया जा रहा है लोगों की एक तिहाई उम्र बीत गई बिजली और पानी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की पर आज तक किसी को भी बिना मानसिक प्रताड़ना के बिजली और पानी जैसे सुविधा नहीं मिल पाई।सारणी के तमाम वार्डों में 2017 की पूर्व की परिषदों में करोड़ों रुपए के ऐसे कार्य किए गए हैं जिसकी जनताको आज तक उसकी सुविधा प्राप्त नहीं हो सकी है और वोनिर्माण कार्य खंडहर में या उनकी देखरेख के अभाव मेंआज वो पूर्ण रूप से अनुपयोगी हो गए हैं ऐसे फ़िज़ूल केकार्य में जो करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं उससे भी कमबजट में तो पाथाखेड़ा,शोभापुर के गेर कामगार वार्डवासियों कोविद्युत आपूर्ति का कार्य कई वर्षों पूर्व किया जा सकता था ।

 

सारणी में विगत कई वर्षों से जो 660 सुपर क्रिटिकलइकाई की स्थापना को लेकर लगातारव्यापारियों,सामाजिक संगठनों,गेर राजनीतिकसंगठनों,राजनीतिक दलों के द्वारा जो शांति पूर्ण रूप सेमांग की जा रही हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी केकिये गए वादे अनुसार आज सारणी नगर पालिका क्षेत्र पूरी तरहपलायन की और बढ़ चुका हैं,अपराध अपनी चादर लगातार फैला रहा हैं,युवा अपराध और नशे की और लगातार रोजगार के अभाव में अग्रसर हो रहें हैं इन ज्वलंत विषयों पर तत्काल आगामी नगर

पालिका चुनाव में आचार संहिता लागू होने के पूर्व 660 सुपर क्रिटिकल इकाई की स्थापना पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाए औरजमीनी स्तर पर अब तक के इकाई के निर्माणके केबिनेट के

प्रस्ताव व अन्य संबन्धित विभागों के दस्तावेजोंको पूर्ण पारदर्शिताके साथ सामने लाकर जनता के बीच रखा जाए।

ज्ञापन देने के उपरांत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.