|
गुरु पूर्णिमा पर रामसत्ता का आयोजन ,छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध रामसत्ता गायक व संगीतकार आएंगे
जितेन्द्र मालवीय
घोड़ाडोंगरी । बजरंग टेकरी मंदिर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अखाड़ी गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर अखंड राम सप्ताह का आयोजन रखा गया है।
जिसका शुभारंभ शुक्रवार 23 जुलाई को किया जाएगा। अखंड राम सप्ताह का समापन 24 जुलाई को होगा।
संगीत मय राम सत्ता के आयोजन में छिंदवाड़ा जिले के प्रसिद्ध रामसत्ता गायक व संगीतकार अपना योगदान देंगे।
बजरंग टेकरी मंदिर के पुरोहित मोनू तिवारी ने बताया कि विगत कई वर्षों से बजरंग टेकरी मंदिर पर सप्ताह के प्रत्येक शनिवार संगीत मय सुंदरकांड का आयोजन किया जाता रहा है ।
साथ ही वार्षिक धार्मिक उत्सव समय-समय पर मंदिर में आयोजित होते हैं।
इसी क्रम में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी संगीतमय रामसत्ता का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध रामसत्ता गायक सहित संगीतकार अपने संगीत की भी प्रस्तुति देंगे।
मोनू तिवारी ने बताया कि 24 जुलाई को समापन पर गुरु पूजन कर प्रसादी वितरण की जाएगी।
मोनू तिवारी ने सभी से बजरंग टेकरी मंदिर पर होने वाले गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर पधार कर गुरु दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है ।