कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं- शिवराज सिंह चौहान

|
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। अधिकतम लोगों की जांच की जा रही है और संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री भोपाल में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। राज्य में अब तक सात लाख 80 हजार 927 लोग ठीक हो चुके हैं और इस संक्रमण से दस हजार 512 लोगों की मौत हो चुकी है।