मेघालय में आज कोरोना संक्रमण से 9 लोगों की म़त्यु

|
मेघालय में कोरोना संक्रमण से नौ लोगों की म़त्यु हुईं। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 377 नए मामले की पुष्टि हुई। अब राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4 हजार 3 सौ 54 हो गई। स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने जानकारी दी है कि इस दौरान 448 लोग ठीक हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 46 हजार 6 सौ 76 हो गई है। अब तक, राज्य में कोविड संक्रमण के कुल 51 हजार 901 मामले सामने आए हैं, जिनमें 871 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अब तक राज्य में कोविडरोधी टीके की कुल 7 लाख 34 हजार 3 सौ 56 खुराक दी जा चुकी हैं।