31 मई तक कोरोना मुक्त हो नर्मदापुरम संभाग-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान
————————————————
एक जून से सामान्य गतिविधियां धीरे-धीरे चालू की जाएं
————————————————-
कोरोना नियंत्रण में बैतूल जिले की स्थिति संतोषजनक
—————————————————
महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर अभी भी सख्त निगरानी की जरूरत
————————————————–
मुख्यमंत्री ने बैतूल सहित नर्मदापुरम संभाग के जिलों के कोरोना प्रबंधन की समीक्षा की
—————————————–
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 31 मई तक समूचा नर्मदापुरम संभाग कोरोना मुक्त घोषित किया जाए। एक जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील देकर सामान्य गतिविधियां धीरे-धीरे चालू की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को होशंगाबाद के संभाग मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के तीनों जिले होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल जिले के कोरोना प्रबंधन की समीक्षा कर रहे थे। बैतूल की समीक्षा के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र राज्य की सीमा से सटे क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। जिले से इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, विधायक घोड़ाडोंगरी श्री ब्रह्मा भलावी, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, पूर्व विधायक श्री हेमन्त खंडेलवाल, भारत भारती आवासीय विद्यालय के सचिव श्री मोहन नागर सहित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों ने भाग लिया। जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल हरदा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आगे कहा कि अब जरूरत है कि प्रशासनिक अमले सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सभी लोग पूरी ताकत से कोरोना संक्रमण को समाप्त करने में जुट जाए। बचे हुए संक्रमित प्रकरणों को भी तत्काल नियंत्रित करें। सर्दी-जुकाम, बुखार के लक्षणों वाले मरीजों को दवाइयों के किट वितरित किए जाएं। उन्होंने कहा कि एक-एक मरीज की सघन मॉनीटरिंग की जाए एवं उसके स्वास्थ्य की सुरक्षा की जाए। गंभीर प्रवृत्ति के संक्रमित मरीजों की रिकवरी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने होम आइसोलेशन से ठीक हो रहे मरीजों की स्थिति भी जानी। मुख्यमंत्री ने संभाग के जिलों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जिला कलेक्टरों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आईसीयू बेड्स बढ़ाए जाएं। ऑक्सीजन बेड्स की पर्याप्त उपलब्धता रहे। साथ ही जिलों में वेंटीलेटर की सुविधा भी बढ़ाई जाए। दवाइयों, ऑक्सीजन एवं इंजेक्शनों की पर्याप्त उपलब्धता रहे। सभी के प्रयासों से जरूरत है कि मई के आखिरी सप्ताह में संक्रमण न बढ़े। उन्होंने कहा कि जिलों में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने की योजना बनाएं एवं ऑक्सीजन प्लांट्स लगवाए जाएं, ताकि भविष्य में कभी जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन की कमी न हो। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में किल कोरोना अभियान की भी समीक्षा की। साथ ही आयुष्मान निरामयम योजना से उपचार का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता तुड़ाई कार्य में भी कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति पर्याप्त सावधानी रखी जाए। नि:शुल्क राशन वितरण योजना से कोई पात्र हितग्राही वंचित न रहे। वितरण व्यवस्था में कोरोना संक्रमण से बचाव का ध्यान रखा जाए। कहीं भी दुकानों पर भीड़-भाड़ न हो एवं बिना लाइन लगे राशन बटे। ग्राम पंचायतों के पॉजिटिव मरीजों वाले क्षेत्रों में माइक्रो कंटेनमेंट बनाकर कोरोना को नियंत्रित किया जाए। उन्होंने रबी उपार्जन की समीक्षा करते हुए कहा कि उपार्जन कार्य में किसानों को कोई दिक्कत न आए।