महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए चौबीसों घंटे काम करने वाली हेल्प लाइन शुरू की

|
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज हिंसा से प्रभावित महिलाओं के लिए चौबीसों घंटे खुला रहने वाला हेल्पलाइन नंबर शुरू किया।
यह नंबर है- 7 8 2 7 1 7 0 1 7 0 । इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग को बधाई दी और कहा कि हेल्पलाइन महिलाओं को यह संदेश देती है कि
जब भी उन्हें जरूरत होगी, सरकार और आयोग उनका साथ देंगे। हेल्पलाइन प्रशिक्षित विशेषज्ञों की एक टीम के साथ काम करेगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली के परिसर से संचालित होने वाली इस हेल्पलाइन पर 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की कोई भी महिला कॉल करके मदद ले सकती है।