*अटल जी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने हर वर्ग को साथ लेकर चले*

आमला ब्लाक के ग्राम अंधारिया में, दिनांक 16/08/2022 को ग्राम पंचायत अंधारिया में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्य तिथि पर भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र गढ़ेकर , नरेंद्र प्रसाद सोनी जी, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती मीनावती नरेंद्र गढेकर उपसरपंच प्रणव नरवरे प्रमोद वासुदेव ,भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण चौहान जिस पर श्री नरेंद्र प्रसाद सोनी जी ने इनके जीवन शैली के बारे में काह की अटल जी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने हर वर्ग को साथ लेकर चले जब अटल जी की सरकार बनी तब राष्ट्रपति के लिए एपीजे अब्दुल कलाम आजाद जी का नाम आगे बड़ा और भारत में पहली बार दो ऐसे व्यक्ति देश के उच्च पद पर आए जिन्होंने अपना जीवन बिना दांपत्य के देश सेवा में लगाया और ग्रामीणो को शहर की मुख्याधारा से जोडने के लिये प्रधानमंत्री सडक योजना लागू कर गावो को पक्की सड़क से जोड़ने का काम किया किसानो को साहूकारी की कर्ज मुक्ती के लिये किसान क्रेडिट कार्ड योजना लागू कर किसानो को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाने का काम किया ऐसी बहुत सी जनकल्याणकारी योजना बना कर उन्होंने देश सेवा की, ओर जब उनकी सरकार एक वोट से गिर गई थी तब अटल जी ने जो कह था की आज हमारी सरकार एक वोट से गिरी है इसका जो आप जश्न मना रहे हो मनाओ एक दिन ऐसा आयेगा जब पूर्ण बहुमत की सरकार भारतीय जनता पार्टी की बनेगी और आज मोदी जी की सरकार अटल जी की बातो को सत्य कर दिखाया, वह एक एसे पुरुष थे जिन्हे विपक्ष भी याद करता था।
जिस कार्यक्रम में उपस्थित देवमान गडेकर, अरविंद बर्डे, हरिओम झाड़े, ठाकुर प्रसाद सावनेर, सहित समस्त वार्ड पंच और ग्राम के गणमान्य नागरिक द्वारा श्री अटल जी के छाया चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर पुण्य तिथि मनाई गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.