|
अगस्त माह में आने वाले बिजली के बिल की राशि देखकर लोगों को छूट रहा है पसीना
घोड़ाडोंगरी । आने वाले अगस्त माह में आने वाले बिजली के बिलों को देखकर उपभोक्ताओं को पसीने छूट रहे हैं ।
ऐसे बिजली उपभोक्ता जो गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे एप् से बिजली के बिल का भुगतान करते हैं ।
उनके मोबाइल पर आने वाले अगस्त माह के बिजली के बिल की राशि जो उन्हें भरनी है वह दिखाई देने लगी है।
इतनी राशि देखकर लोगों को इस भरी बारिश में पसीने छूटने लगे हैं।
उपभोक्ताओं ने बताया कि जितना बिल हर महीने भर रहे थे। उससे 8 से 10 गुना अधिक राशि के बिजली बिल की राशि दिखाई दे रहा है ।
इतनी अधिक राशि के बिल का भुगतान वह कैसे करेंगे यह उन्हें समझ में नहीं आ रहा है ।
वही आने वाले बिजली बिल की राशि को लेकर बिजली उपभोक्ताओं को चिंता में डाल दिया है ।
इस संदर्भ में बिजली कंपनी के घोड़ाडोंगरी जेई उमेश सरयाम का कहना है कि बिजली बिल आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।